-
'सब टीवी' पर आने वाले चर्चित धारावाहिक 'FIR' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक एक आर्मी डॉक्टर की भूमिका निभाने जा रही हैं। FIR में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभा चुकीं कौशिक अब 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' शो में एक राजस्थानी आर्मी डॉक्टर की भूमिका निभाएंगी। (Photo: Instagram)
-
कविता कौशिक ने बताया, "मैं फिर एक बार यूनिफॉर्म पहनने जा रही हूं। इस बार मैं एक आर्मी डॉक्टर 'भानुमति भिन्न' का किरदार निभाने जा रही हूं। (Photo: Instagram)
-
कविता कौशिक ने बताया, "भानुमति भिन्न एक राजस्थानी राजा की बेटी का किरदार है। मैं आधी राजस्थानी हूं। मेरे पिता और कई रिश्तेदार राजस्थान से हैं।" (Photo: Instagram)
-
कविता कौशिक ने कहा कि हालांकि मेरे पिता घर में मारवाड़ी नहीं बोलते हैं और न हीं मेरे रिश्तेदार राजस्थानी बोलते हैं इसलिए मुझे कैरेक्टर के लिए यह एक्सेंट लेने में थोड़ी दिक्कत पेश आई। (Photo: Instagram)
-
कविता ने बताया कि शो की शूटिंग राजस्थान में नहीं हुई है, सिर्फ उनका कैरेक्टर और उनकी बोली राजस्थान से हैं। (Photo: Instagram)
-
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया कि राजस्थान की राजधानी जयपुर उन्हें बेहद पसंद है और वह हर तीन महीने में यहां आती रहती हैं। कविता ने कहा कि उन्हें राजस्थानी व्यंजन लाल मास और राजस्थानी कड़ी पसंद हैं। (Photo: Instagram)
-
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा कि मेरी मां जब भी जयपुर जाती हैं तो वह मेरे लिए चांदी की ज्वैलरी जरूर खरीदती हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे यह बहुत पसंद है। (Photo: Instagram)
-
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया कि मैंने मेरे आने वाले शो 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' में सिल्वर ज्वैलरी पहनी है जो कि मेरी मां ने मेरे लिए जयपुर से खरीदी थी। (Photo: Instagram)
-
पिछले शो और इस शो में समानता बताते हुए एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया कि दोनों ही किरदार समस्या की जड़ ढूंढ़ने बाहर निकलते हैं और उसे तलाश कर समस्या हल करते हैं। (Photo: Instagram)
-
एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया कि एफआईआर में उनके किरदार चंद्रमुखी चौटाला और डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी में उनके किरदार भानुमति में इतना फर्क जरूर है कि चौटाला का किरदार थोड़ा मर्दाना था जबकि भानुमति का किरदार थोड़ा लड़कियों वाला है। (Photo: Instagram)
