-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जनवरी की रात मुंबई के कोपा रेस्तरां पहुंची। यहां वे अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ नजर आईं। यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब कैटरीना और रणबीर के बीच ब्रेकअप की खबर है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रेस्तरां में पहले कैटरीना कैफ पहुंचीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कैटरीना के कुछ देर बाद सलमान खान भी आए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मुलाकात कुछ देर ही चली। कैटरीना इसके बाद निकल गईं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कैटरीना के थोड़ी देर बाद सलमान खान भी वहां से रवाना हो गए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
हाल ही में कैटरीना अपनी फिल्म फितूर की डबिंग ऐसी जगह पर कर रही थीं, जहां डायरेक्टर अली अब्बास जफर सलमान की फिल्म सुल्तान की शूटिंग कर रहे थे। (Source: Photo by Varinder Chawla) -
जहां सलमान और कैटरीना की मुलाकात हुई, वहां डायरेक्टर कबीर खान भी मौजूद थे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
सलमान और कैटरीना में भले ही ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद वे एक दूसरे से मिलते जुलते रहे हैं। दोनों की अभी भी अच्छी दोस्ती है। (Source: Photo by Varinder Chawla)