-
'जब तक है जान' की तरह एक बार फिर से शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा तिकड़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इन स्टार्स की फिल्म 'जीरो' की। इस फिल्म में एक बार फिर से ये तीनों स्टार साथ आने वाले हैं। लेकिन इसमें कैटरीना का लुक अब तक की फिल्मों से हटकर होगा। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी डिफरेंट नजर आ रही हैं। वहीं, कैटरीना की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। (सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं। )
-
कैटरीना इस फिल्म में एथनिक लुक में नजर आने वाली हैं। अब तक की ज्यादातर फिल्मों में कैटरीना या तो बेहद ग्लैमरस दिखी हैं या फिर वह स्टंटबाज के रूप में सामने आई हैं, लेकिन अब वह सलवार-सूट में दिखाई देंगी। फिल्म 'जीरो' के सेट की एक झलक में कैटरीना भारी-भरकम आभूषणों में दिख रही हैं। उनके हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट दिख रही है।
-
इन तस्वीरों कैटरीना माथे पर मांग टीका सजाए और नथ पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा – 'जीरो' द फिल्म, मुंबई फिल्म सिटी।
फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि काजोल गेस्ट अपीरियंस के रूप में दिखाई देंगी। -
इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले उन्हें इस अवतार में कभी नहीं देखा गया है। फिल्म को आनंद एल रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं।
