-
कैटरीना कैफ अपने ऑनस्क्रीन हीरो आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री तबु के साथ आनेवाली फिल्म 'फितूर' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर साथ नजर आए। इस मौके पर निर्देशक अभिषेक कपूर भी थे। फिल्म का ट्रेलर सोमवार (4 जनवरी) को लॉन्च किया गया। फिल्म में तीन मुख्य किरदार हैं। नूर (आदित्य), फिरदौस (कैटरीना) और बेगम (तबु)।<br/><br/>तस्वीर में आदित्य के साथ कैटरीना और तबु। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)
-
कैटरीना के साथ फोटो के लिए पोज देते आदित्य रॉय कपूर। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)
-
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर साथ में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)
-
फिल्म में कैटरीना फिरदौस का किरदार निभा रही हैं, जो फिरदौस (आदित्य) से प्यार करती है। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)
-
फिल्म में तबु ने कश्मीरी बेगम का किरदार निभाया है। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)
-
तबु फिल्म में कैटरीना की मां का किरदार निभा रही हैं। (स्रोत फोटो – वरिंदर चावला)