-
The Kashmir Files: इन दिनों सबसे ज्यादा जिस बॉलीवुड फिल्म की चर्चा हो रही है वो है द कश्मीर फाइल्स। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म के प्रति लोगों का प्यार साफ दिख रहा है।
-
महज चंद करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अब तक 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि इससे पहले भी कई लो बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन से हर किसी को सरप्राइज किया था।
-
शूजीत सरकार की फिल्म कहानी जब रिलीज हुई तब दर्शकों में इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साह नहीं था। लेकिन हर बीतते दिन के साथ फिल्म का जादू लोगों के सिर पर चढ़ता गया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धूम मचाने लगी थी।
-
ऐसा ही कुछ हुआ था आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन के साथ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ना मिलने के बाद भी इसने कमाई में 100 करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।
-
आलिया भट्ट स्टारर राजी भी लो बजट फिल्म थी। फिल्म ने सवा सौ करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
-
आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विकी डोनर भी बहुत कम लागत में बनी थी। हालांकि इस फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
-
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम ने भी अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर्स के मुताबिक हिंदी मीडियम की लागत बहुत ज्यादा नहीं थी।
-
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह स्टारर अ वेडनेसडे का नाम भी ऐसी ही फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल है।