-
सोनी टीवी के धारावाहिक 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का चर्चित चेहरा रहीं टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपने सीरियल कसौटी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी अभिनेता पार्थ समथान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे दोनों खूबसूरत कपल के रूप में दिख रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एरिका ने किसी तरह का कैप्शन न लिखकर सिर्फ एक कपल सिंबल बनाया है, जिसके बाद फैंस की बधाइयां आ रही हैं। एरिका और पार्थ के चाहने वाले दोनों को एक बेहतरीन जोड़ी बता रहे हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दिख रहे एरिका और पार्थ के लिए आज का दिन बेहद खास है। आगे पढ़िए क्या है पूरा माजरा। (All Pics- ERICA JENNIFER FERNANDES)
बुधवार की रात को आने वाले 'कसौटी जिंदगी की' में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। जी हां, इस शो में आज एरिका अपने बॉयफ्रेंड पार्थ समर्थन संग सात फेरे लेंगी। दोनों अपनी ऑनस्क्रीन वेडिंग से पहले मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। तस्वीर को स्टार प्लस ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। -
दरअसल, एरिका और पार्थ बुधवार को भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। ये खूबसूरत कपल कसौटी जिंदगी में साथ नजर आता है। कसौटी जिंदगी में एरिका, प्रेरणा की भूमिका निभा रही हैं तो वहीं पार्थ अनुराग बने हैं।
हालांकि जो शो नहीं देखते हैं उन्हें यही लग रहा है एरिका और पार्थ एक दूसरे से सच में शादी करने जा रहे हैं और उससे पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। हालांकि जो शो नहीं देखते हैं उन्हें यही लग रहा है एरिका और पार्थ एक दूसरे से सच में शादी करने जा रहे हैं और उससे पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। तस्वीर नें एरिका, पार्थ को भगवान का प्रसाद खिला रही हैं। -
चूहे के कान में दुआ मांगती एरिका।