-
राजा हिंदुस्तानी, जानवर, अनाड़ी, जीत, दिल तो पागल है, कुली नबंर-1 हसीना मान जाएगी जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुकीं करिश्मा कपूर भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हों लेकिन उनके ग्लैमरस अंदाज का जलवा अब भी बरकरार है। फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद भी करिश्मा काफी फिट एंड फाइन हैं। करिश्मा ने वेलेंटाइन सीजन के पहले दिन यानी Rose Day पर अपने दिलकश अंदाज की झलक दर्शायी है। हाल ही में करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। रेड और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी में करिश्मा गजब ढा रही हैं। करिश्मा के इस अवतार को देख 90 के दशक वाली की 'लोलो' की यादें ताजा हो रही हैं। इस लुक में करिश्मा कुली नंबर-1 के गाना 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' के साड़ी वाले लुक की तरह दिख रही हैं। करिश्मा के फैंस टिपिकल लुक की तारीफ करते हुए उन्हें Rose Day विश कर रहे हैं। देखिए करिश्मा का ग्लैमरस अवतार। (All Pics- karishma kapoor Instagram)
-
फैंस करिश्मा की तस्वीरों को देख उनसे फिल्मों में कमबैक करने की डिमांड कर रहे हैं।
-
44 साल की उम्र में भी करिश्मा काफी यंग दिखती हैं।
पूर्व पति संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा 2 बच्चों की सिंगल मदर हैं। बीच में संतोष तोषलीवाल संग दूसरी शादी की खबरें भी आई थीं। -
करिश्मा का दिलकश अंदाज।
