-
Karishma Kapoor Kareena Kapoor Babita: करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों कपूर खानदान की ऐसी महिला सदस्य हैं जिन्होंने फिल्मों में खूब सफलता हासिल की। दोनों ही अपने-अपने टाइम में बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्रियां रहीं। करीना और करिश्मा की परवरिश उनकी मां बबीता ने की है। बबीता अपने पति रणधीर कपूर से बिना तलक लिये अलग हो गई थीं।
-
राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर और बबीता की शादी साल 1971 में हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ये कपल बिना तलाक एक दूसरे से अलग रहने लगा।
-
बबीता ने अकेले ही अपनी दोनों बेटियों करीना औऱ करिश्मा को पाला। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने अपने जीवन में खूब परेशानियां देखी हैं।
-
बकौल करीना उनकी मां अंदर से टूट चुकी थीं लेकिन अपने हालातों का असर उन्होंने अपने बच्चों पर नहीं पड़ने दिया।
-
करीना ने बताया था कि जब करिश्मा फिल्मों में स्ट्रगल कर रही थीं तो उनकी मां बबीता बहुत ज्यादा परेशान रहने लगी थीं। हालात ऐसे हो गए थे कि करिश्मा और मां बबीता रातभर रोते रहते।
-
करीना ने बताया था कि मां और करिश्मा ने कभी मुझे अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताया और ना ही अपने आंसू दिखाए लेकिन मैं देख लिया करती थी कि कैसे करिश्मा रोते-रोते ही सो जाया करती थी।
-
बता दें कि सालों तक पति से अलग रहने के बाद आखिरकार साल 2007 में बबीता दोबारा रणधीर कपूर के साथ हो गईं। अब दोनों साथ ही रहते हैं।
