-
Karishma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर फिल्मी करियर के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चित रही हैं। साल 2006 में उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। हालांकि शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। 2016 में पति से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने खुलासा किया था कि उनका पति उनके साथ घरेलू हिंसा किया करता था।
करीना कपूर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी पर सुनवाई के दौरान संजय कपूर द्वारा उत्पीड़न के कई किस्से बताए थे। करिश्मा कपूर ने बताया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब भी उनका पति औऱ सास उनके साथ हिंसा करते थे। -
करिश्मा कपूर ने बताया कि एक बार जब वह प्रेग्नेंट थीं तब संजय ने उन्हें कोई ड्रेस पहनने के लिए कहा। वह ड्रेस करिश्मा को काफी टाइट हो रही थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-close-friend-shweta-tiwari-was-beaten-by-her-husband-actress-take-divorce-after-fail-marriage/1726992/">बेटी के सामने ही पीटता था पति, दोनों शादियों में श्वेता तिवारी को मिला दर्द, दोनों से ले लिया तलाक</a> )
-
-
बता दें कि करिश्मा औऱ संजय़ 10 सालों तक साथ रहे। दोनों की दो संताने हैं। बेटी का नाम समायरा और बेटे का नाम किआन है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sushmita-sen-relationship-when-akshay-kumar-actress-accuse-bjp-leader-for-misbehave/1726544/">25 साल छोटी सुष्मिता सेन ने लगाया था गलत ढंग से छूने का आरोप, जानिए मिथुन संग कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
तलाक के बाद करिश्मा कपूर बच्चों के साथ मुंबई में अकेले रहती हैं। दोनों बच्चों की परवरिश वह खुद कर रही हैं।
-
Photos: Social Media