करिश्मा कपूर ने साल 2006 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। 2016 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद करिश्मा ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। (यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेज ने बड़े बिजनेसमैन से की थी शादी, किसी का हुआ तलाक तो किसी के पति ने कर लिया सुसाइड ) -
करिश्मा कपूर पिता के साथ रहकर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं। वहीं संजय कपूर ने करिश्मा से तलाक के बाद दूसरी शादी रचा ली है। (यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से संगीता बिजलानी तक: तलाक के बाद नहीं बसा घर, आज भी सिंगल हैं ये 8 एक्ट्रेसेज )
-
करिश्मा ने आरोप भले ही शादी से कुछ साल बाद लगाए थे, लेकिन उनका कहना था कि यह समस्या हनीमून के दौरान ही शुरू हो गई थी।(करिश्मा कपूर की राह में जब चाचा ऋषि कपूर बन गए थे रोड़ा, रह गई एक ख्वाहिश अधूरी )
-
करिश्मा और संजय विवाद के बाद अलग हो गए थे, लेकिन कुछ साल बाद दोनों ने वापस अपने रिश्ते को सही करने के लिए कोशिश की थी और साथ रहने लगे थे। लेकिन मामला सुलझने की जगह और बिगड़ गया था।
-
जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो करिश्मा ने पति से अलग होने का तय कर लिया। 2016 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद करिश्मा अपने पिता रणधीर कपूर के साथ रहने लगीं। (यह भी पढ़ें: जब मां संग रातभर रोती रहती थीं करिश्मा कपूर, बिना तलाक पति से अलग रह रही थीं करीना की मां )
-
हालांकि रणधीर कपूर ने शादी से पहले भी करिश्मा को मना किया था कि संजय कपूर से शादी ना करें। लेकिन करिश्मा ऐसा ना कर पाई थीं। (यह भी पढ़ें: करिश्मा के पति के लिए बोले थे रणधीर कपूर- उसकी अय्याशी का पूरी दिल्ली को पता है )
-
Karishma Kapoor Divorce: करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं। करिश्मा का फिल्मी करियर जितना ही ज्यादा शानदार रहा उनकी निजी जिंदी में उतनी ही उथल पुथल रही। करिश्मा ने पहले मां बाप को अलग होते देखा और फिर खुद भी शादी कर परेशान रहीं। करिश्मा को उनका पति प्रेग्नेंसी (Karishma Kapoor Pregnancy) के दौरान भी पीटता था। तंग आकर करिश्मा कपूर ने पति से तलाक ले लिया और फिर पिता के साथ रहने लगीं।
-
Photos: Social media
