-
सैफ अली खना और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। अमृता सिंह सैफ अली खान की पहली पत्नी थीं। सैफ अली खान और अमृता सिंह का साल 2004 में तलाक हो गया था। इसके बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी। ऐसे में करीना कपूर सारा अली खान की सौतेली मां हैं। कुछ समय पहले सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में अपने और करीना के रिश्ते को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके करीना कपूर के साथ कैसे रिश्ते हैं।
-
सारा अली खान ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके और करीना के बीच मां-बेटी का नहीं बल्कि दोस्त का रिश्ता है। दोनों की उम्र में सिर्फ 14 साल का अंतर है।
उन्होंने बताया था कि जब करीना कपूर की पापा सैफ से शादी हो रही थी तब वो बहुत एक्साइटेड थीं कि पापा की शादी कभी खुशी कभी गम के पू से हो रही है। सारा ने बताया था कि उनके और करीना के संबंध काफी अच्छे हैं। वो भले ही उनकी सौतेली मां हैं पर उन्हें उनसे जलन नहीं होती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात से बहुत खुशी होती है कि करीना पापा सैफ अली खान को खुश रखती हैं और मेरे लिए पापा की खुशी मायने रखती है। उन्होंने यह भी बताया था कि करीना ने उन्हें कभी छोटी मां बुलाने के लिए भी नहीं कहा और करीना ये भी नहीं चाहती कि मैं उन्हें ऑटी कहूं। सारा ने यह भी बताया कि करीना चाहती हैं कि हम दोस्त बन कर रहें। इसलिए मैं उन्हें मां नहीं बल्कि करीना कह कर बुलाती हूं। (All Images: Instagram)