-

करीना कपूर कभी भी बेकार नहीं लगती हैं। चेहरे पर मुस्कान और कॉन्फिडेंस लिए करीना को जब उनके फैंस देख लेते हैं तो उनका दिन बन जाता है। करीना जितनी खूबसूरत और फोटोजेनिक आज लग रही हैं इससे पहले कभी नहीं लगी। इसकी वजह काफी हद तक उनकी प्रेग्नेंसी कारण है जिसने उन्हें इतना ग्लोइंग बना दिया है। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना को अपनी बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ बांद्रा में देखा गया। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना फिलहाल सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर रही हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
अपनी बहन करीना के लिए प्रोटेक्टिव होती करिश्मा कपूर। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना ने जहां नेवी ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी वहीं करिश्मा ने ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ पिंक कलर के स्कार्फ से खुद के लुक को पूरा किया था। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना ने हाल ही में बताया था कि उन्हें करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल काफी अच्छी लगी। करीना कपूर और सैफ अली खान अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। (Image Source: Varinder Chawla)
-
करीना, करिश्मा और अमृता तीनों कैमरे को देखकर मुस्करा रहे थे। (Image Source: Varinder Chawla)