-

Kareena Kapoor and Karishma kapoor : करीना कपूर खान इन दिनों अपने छोटे नवाब यानी दूसरे बेबी के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। करीना अपने बच्चों और परिवार के प्रति हमेशा से इमोशनल रही हैं। एक समय ऐसा था जब वह अपनी मां और बहन करिश्मा को रोते देखकर बेहद परेशान हो जाया करती थीं। एक इंटरव्यू में करीना अपने इस दर्द को बयां किया था।
-
करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा को अपना रोल मॉडल बताती रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह करिश्मा की आंख में आंसू देख कर बेचैन हो जाती थीं।
-
करीना कपूर खान ने टॉक शो ‘रॉन्देवू विथ सिमि ग्रेवाल’ में बताया था कि करिश्मा का बॉलीवुड में जाने से पहले का स्ट्रगल उन्होंने देखा है, वह उनके दिमाग में आज भी कामय है।
-
उन्होंने बताया था कि दादा जी की मौत के बाद करिश्मा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। उस वक्त मेरी मां और करिश्मा को कोई सपोर्ट नहीं करता था।
-
करिश्मा और अपनी मां को मैंने रात-रात भर रोते देखा है। वह मुझे अपने सामने नहीं आने देते थे, लेकिन मैंने छुप कर देखा था कि करिश्मा रोते-रोते सो जाती थी।
-
करीना ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन और मां की लाइफ के ट्रॉमा को महसूस किया है और ये सारी चीजें उन्हें आज भी बहुत परेशान करती हैं।
-
Photos: Social media