-
एक्ट्रेस करीना कपूर के मां बनने की खबर के सामने आने के बाद से वह सुर्खियों में हैं। करीना के पति सैफ अली खान ने शनिवार (2 जुलाई) को मीडिया को बताया था कि इस साल के अंत तक उनके घर पर नन्हा मेहमान आ जाएगा। सैफ अली के इस बयान के बाद करीना कपूर को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। देखिए उनके कुछ नए फोटोज-
-
यह तस्वीरें 2 जुलाई को ही मुंबई में ली गई हैं। इससे पहले भी करीना से प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछे जाते रहे थे, पर वह कुछ जवाब नहीं देती थीं। उन्होंने मजाक में कहा भी था कि उन्होंने लंदन में पांच बच्चे छिपा रखे हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
प्रेग्नेंसी की खबरें तब से उड़ रही हैं जब सैफ और करीना लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनका बेबी बंप भी दिखाया गया था।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
करीना कई फोटोज में अपने दुप्पटे से पेट को छिपाती भी देखी गई हैं। इसके साथ ही आजकल वह ढीले कपड़े भी पहन रही थीं।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अब इस खबर के सार्वजनिक रुप से सबके सामने आने के बाद पटौदी परिवार में खुशियों का माहौल है।(Source: Photo by Varinder Chawla)
-
इस वक्त करीना 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने डायरेक्टर को फिल्म सितंबर तक पूरी कर लेने के लिए कहा है।(Source: Photo by Varinder Chawla)