-

बॉलीवुड गोल्डन कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। करीना कपूर की प्रेगनेंसी को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। अब तक इस कपल ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन आखिरकार शनिवार (2 जुलाई) को इस खबर पर मोहर लग ही गई। सैफ अली खान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि करीना प्रेगनेंट हैं और दिसंबर में परिवार में बेबी के आने की उम्मीद है। करीना और सैफ की शादी अक्टूबर 2012 में हुई थी।
-
फिल्म टशन के सेट पर करीना और सैफ करीब आए थे। पांच सालों तक डेट करने के बाद 2012 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
करीना कपूर और सैफ अली खान शादी के बाद की एक पिक्चर में। सैफ जहां नवाबी लुक में हैं तो वहीं करीना इस शाही ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। -
बॉलीवुड के दूसरी एक्ट्रेस की तरह करीना ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद नहीं किया। बल्कि करीना ने शादी से पहले ही सैफ के सामने यह बात रख दी थी कि वो सारी जिंदगी काम करना पसंद करेंगी।
-
सैफ की करीना के साथ यह दूसरी शादी है। इससे पहले सैफ एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी कर चुके हैं। अमृता सैफ के दो बच्चे भी हैं।
-
सैफ अली खान करीना कपूर से उम्र में 10 साल बड़े हैं।
-
सैफ अली खान और करीना कपूर को बालीवुड की सबसे प्रभावशाली जोड़ी के तौर पर देखा जाता है।