-
बाकी अभिनेत्रियों की तरह करीना कपूर खान अपने फर्स्ट बेबी से पहले मैटरनिटी लीव पर जाती बिलकुल भी नजर नहीं आईं। उन्होंने जमकर कैमरा को फेस किया और मीडिया को इंटर्व्यू दिए। उन्होंने रैंप वॉक किया, एड शूट किए, प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की। इतना ही नहीं वह जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने जा रही हैं। करीना कपूर शायद पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बेबी बंप को फैशन स्टेटमेंट की तरह लिया। तो आइए देखते हैं करीना की कुछ शानदार तस्वीरें।
-
करीना कपूर खान फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह द्वारा डिजाइन किए गए इस आउटफिट में नजर आईं तो कैमरा उन पर रुक गए। उन्होंने इस ड्रेस के साथ आम्रपाली नेक्लेस भी पहना जो खूब जंच रहा था।
-
करीना की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से दोस्ती तो जग जाहिर है। करीना जब मनीष के साथ फोटो शूट के लिए पहुंची तो उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ नॉन फॉर्मल व्हाइट जैकेट डाला।
-
यहां करीना एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ सफेद रंग की कॉम्फी कॉटन और स्नीकर्स में मस्ती करती नजर आ रही हैं।
-
जब करीना छोटे नवाब सैफ अली खान के साथ डेट पर गईं तो उन्होंने सिंपल लुक लेते हुए लॉन्ग मैक्सी पहनी। लुक भी कंफर्ट भी। मस्तमौला मिजाज की करीना के गालों पर ब्लश इस तस्वीर में साफ दिख रहा है।
-
जब एक प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के मौके की बात आई तो करीना ने अपने लुक के साथ थोड़ा और एक्सपेरिमेंट किया और ऑफ शोल्डर H&M ड्रेस के साथ ब्लैग ग्लासेस में दिखीं।
-
शूटिंग की बात आए और कोई करीना से आगे निकल जाए ऐसा भला कैसे हो सकता है। लिटिल डॉट्स वाली इस व्हाइट ड्रेस में करीना किसी सुपरमॉडल से कम नहीं नजर आ रहीं।
-
अब जरा इस तस्वीर को देखिए। जिन्हें लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट पसंद हैं उन्हें एक और आइडिया देते हुए करीना ने दिखा दिया कि सिंपल शर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट और स्लिपर्स भी एक अच्छा लुक दे सकता है।
-
इनफॉर्मल शर्ट और ब्लैक जींस के साथ स्लिपर्स में घूमतीं करीना कपूर खान।
-
इस तस्वीर में करीना ने बेबी बंप के साथ जो लुक लिया है उसे देख कर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि वह नवाब परिवार की बेगम हैं।
-
व्हाइट टीशर्ट और जींस में करीना कपूर खान।