-
भारतीय क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय टीम में कई मुस्लिम खिलाड़ियों में अपने खेल सो पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाई है। देश की जीत के लिए जी जान लगा देने वाले इन क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। कोई अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रहा तो कोई मजहब से बाहर शादी के लिए। फिलहाल आइए जानते हैं टीम के चर्चित चेहरे रहे इन मुस्लिम क्रिकेटर्स में किसके कितने बच्चे हैं।
-
टीम के धाकड़ बल्लेबाज रहे मंसूर अली खान पटौदी के तीन बच्चे हैं। बेटे सैफ अली खान के अलावा उनकी दो बेटियां सोहा और सबा हैं। (यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़ कोई संभालने लगा घर तो कोई बन गया नेता, जानिए क्या करती हैं इन लीजेंड क्रिकेटर्स की पत्नियां )
-
टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन के दो बेटे थे। एक बेटे का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। (यह भी पढ़ें: शादी के बाद दूसरी महिला से हुआ इश्क, इन क्रिकेटर्स ने पत्नी को तलाक दे ‘प्यार’ से रचा ली शादी )
-
मोहम्मद कैफ के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी।
-
जहीर खान ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी रचाई थी। इस दंपति की फिलहाल कोई संतान नहीं है। (यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से क्रिस गेल तक, बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं इन मशहूर क्रिकेटर्स की पत्नियां )
-
सलामी बल्लेबाज रहे वसीम जाफर के दो बच्चे हैं।
-
टीम के जबरदस्त आलराउंडर रहे इरफान पठान का एक बच्चा है। (यह भी पढ़ें: पत्नी से हुआ तलाक तो शादी से कर ली तौबा, डायवोर्स के बाद आज तक सिंगल हैं ये मशहूर क्रिकेटर्स )
-
इरफान पठान की तरह टीम इंडिया के तूफानी आलराउंडर यूसुफ पठान के दो बच्चे हैं।
-
मोहम्मद शमी की एक बेटी हैं। (यह भी पढ़ें: आशाराम से राधे मां तक, किसी के 4 तो किसी के 2 बच्चे, जानें इन 5 चर्चित बाबाओं की हैं कितनी संतान )
