-
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भारत के कुछ सबसे सम्मानित परिवारों में से एक की सदस्य हैं और एक जानी-मानी अदाकारा हैं। प्रेग्नेंट होने के बाद से ही करीना अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं। हाल ही में प्रेग्नेंसी के बाद उनके करियर को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था- मैं प्रेग्नेंट हुई हूं, मरी नहीं हूं। हालांकि रविवार को जब करीना लैक्मे फैशन वीक 2016 में रैंप वॉक करती नजर आईं तब वह कुछ अलग ही लग रही थीं। शायद उन्हें भी इस बात का अहसास था कि यह लम्हा कितना ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण है। इस मौके पर करीना बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने यह बहुत भावनात्मक बातें कहीं।
-
करीना कपूर ने कहा- यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं। यह बेहद खास लम्हा है। करीना ने कहा- मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है। हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है।
-
करीना ने कहा- यह इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं यह चाहती हूं कि इस पल का आनंद हर कोई उठाए।
-
उन्होंने कहा- मैं कहना चाहूंगी कि सब्यसाची एक डिजाइनर नहीं बल्कि कलाकार हैं। वह चित्र बनाते हैं। मैं इस कलाकार के परिधान पहनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।
-
यह पूछने पर कि क्या वॉक के दौरान बेबी ने उन्हें किक किया, उन्होंने कहा- मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं।
-
करीना पहले भी कह चुकी हैं कि वह बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, उन्होंने इस बात को एक बार फिर दोहराया- मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपनी मौत तक काम करती रहूंगी। अभिनय मेरा जुनून है।
-
अपने काम से लगाव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- 'मुझे खुशी मिल रही है और यह आनंद मेरे चेहरे पर झलकता है। मैं काम जारी रखने वाली हूं।’