-
कपूर सिस्टर्स जब पर्दे पर एक साथ आएं तो सेट पर चार चांद लगना लाजमी है। करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने 'हैलो' मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया। करिश्मा कपूर ने इस शूट की तस्वीरें और Behind The Scenes अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं। दोनों ही बहनों ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ड्रेसेज में खूबसूरत लग रही थीं। शूट के दौरान दोनों बहनों ने काफी मस्ती भी की। तो आइए देखते हैं शूट की तस्वीरें…
-
करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने यह फोटोशूट 'हैलो' मैगजीन के लिए कराया। दोनों ही बहनें इस मैगजीन के अक्टूबर अंक में कवर पेज पर नजर आएंगी। (Source: Instagram)
-
तस्वीरों की खास बात यह भी है कि करिश्मा जहां बेहद स्लिम फिट नजर आ रही हैं वहीं उनकी बहन करीना कपूर का बेबी बंप भी तस्वीरों में साफ दिख रहा है। (Source: Instagram)
-
'लोलो' यानि करिश्मा कपूर ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने इनमें से एक तस्वीर को कैप्शन दिया है.. Lolo shared a picture, above, on Instagram and captioned it, '#sistergoals#sisterlove @hellomagindia @manishmalhotra05 #festivevibes #octoberissue.' (Source: Instagram)
-
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई बैकलैस ड्रेस में पोज करतीं पूर्व अभिनेत्री करिश्मा कपूर।
-
करीना और करिश्मा ने इस फोटोशूट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ड्रेजेज पहने। इन दोनों ने मनीष के साथ फोटो भी क्लिक कराईं। (Source: Instagram)
-
दोनों ही कपूर सिस्टर्स रणधीर कपूर और बबिता कपूर की बेटियां हैं जिनमें करिश्मा करीना से बड़ी हैं। शूट के दौरान करीना को किस करतीं करिश्मा कपूर। (Source: Instagram)
-
फोटो शूट से पहले तैयारी के दौरान मस्ती करतीं करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर। (Source: Instagram)
-
करिश्मा कपूर काफी वक्त से फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन एक दौर में उनकी गोविंदा के साथ कई हिट फिल्में आती थीं और वह छाई रहती थीं।