-
एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने से पहले करीना लॉ करने में इंटरेस्टेड थीं। उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में ऐडमिशन भी लिया था। लेकिन एक साल बाद उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का मन बना लिया।
-
साल 2000 में जिस वक्त करीना कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग ले रही थीं। उन्हें ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है ऑफर हुई थी। लेकिन हीरो सेंट्रिक फिल्म मानते हुए करीना ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।
-
इसके बाद उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म रेफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की। फिल्म ऐवरेज रही लेकिन करीना की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था।
-
शुरुआत में करीना कपूर का नाम ऋतिक रोशन से जोड़ा गया था। कभी खुशी कभी गम और यादें में साथ काम कर चुके ऋतिक रोशन और करीना के साथ होने की खबरें थीं। लेकिन ऋतिक ने सुजैन से शादी कर इन सभी खबरों को झूठ साबित कर दिया था।
-
चमेली फिल्म में अपने रोल के लिए तारीफ पाने वाली करीना पहले यह रोल रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन सुधीर मिश्रा के दोबारा बात करने पर उन्होंने इसके लिए हां कह दिया।
साल 2004 में फिदा की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप शुरू हुआ था। -
अपने रिलेशनशिप में पहला स्टेप करीना ने लिया था। उन्होंने ही शाहिद को अपने दिल की बात बताई थी। यहां तक कि करीना शाहिद के वेजीटेरियन भी हो गई थीं।
-
2007 में शाहिद से ब्रेक अप के बाद टशन की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ की दोस्ती हुई। कुछ समय बाद यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा और दोनों ने अपने रिश्ते की बात पब्लिक कर दी।
-
करीना और सैफ ने साल 2014 में अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी कर ली।
-
-
-
जल्द ही मां बनने जा रहीं करीना कपूर खान लेक्मे फैशन वीक में रैंप पर कैट वॉक करने से लेकर मैग्जीन्स के कवर पेजों पर छाई हुई हैं। इन दिनों लगातार चर्चा में बनीं हुईं करीना ऐसा लगता है कि अपने इन दिनों की ज्यादा से ज्यादा यादें बटोर लेना चाहती हैं। करीना ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए, वॉग इंडियाशूट के लिए तस्वीरें खिंचवाईं। (Photo: Instagram)
फिलहाल करीना प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। करीना प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने काम में एक्टिव हैं उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है।
