बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' पर दिखाई देंगे। 30 अप्रैल को शादी के बाद ये जोड़ा पहली बार ऑनस्क्रीन दर्शकों से रूबरू होगा। (pic source-instagram) -
शादी के बाद करण और बिपाशा हनीमून मनाने मालदीव चले गए थे। (pic source-instagram)
-
बिपाशा ने शो की कुछ पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर शेयर की हैं। साड़ी में बिपाशा बेहद खूबसूरत लगी रही हैं तो करण भी काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। (pic source-instagram)
-
बिपाशा शो पर बताती हैं कि करण काफी अच्छा गाने गाते हैं और शादी में करण ने बिपाशी की पसंद के तीन गाने गाए थे। इसके बाद कपिल आशिकी 2 का गाना अब तुम ही हो की कुछ लाइन गुनगुनाकर कराण को आगे की लाइन गाने के लिए माइक देते हैं लेकिन करण गाने की जगह रैप गाने लगते हैं। इस पर कपिल कमेंट करते हैं तुम शादी के बाद काफी बदल गए हो। (pic source-instagram)
-
शो के सेट पर ली गई एक ग्रुप पिक्चर। (pic source-instagram)
-
करण की ये तीसरी शादी है। करण और बिपाशा फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। (pic source-instagram)
