-
Karan Mehra Nisha Rawal Controversy: करण मेहरा ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ निशा रावल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। करण ने कहा है कि उनकी पूर्व पत्नी शादी में रहते हुए अवैध संबंध में थीं। करण ने यहां तक कहा कि निसा और उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। और भी कई टीवी स्टार्स तलाक (Divorce) के बाद अपने एक्स की धज्जियां उड़ा चुके हैं। आइए जानते हैं उनके नाम:
-
राजा चौधरी श्वेता तिवारी के पहले पति थे। दोनों सालों पहले तलाक ले चुके हैं। तलाक के बाद राजा चौधरी ने आरोप लगाया था कि श्वेता ने उनकी छवि खराब की। उन्होंने कहा था कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद पुलिस मेरे पीछे लगी हुई थी। यहां तक कि खुद श्वेता तिवारी भी उनके पीछे थीं।
-
राखी सावंत ने अपने एक्स हसबैंड रितेश पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राखी ने तो ये भी कहा था कि रितेश ने उनका सोशल मीडिया हैंडल भी हैक कर लिया था।
-
दीपिशखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा से तलाक के बाद आरोप लगाया था कि उनके एक्स हसबैंड ने उन्हें और उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है। दीपशिखा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
-
श्वेता तिवारी अपने दूसरे पति अभिनव से भी तलाक ले चुकी हैं। तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। श्वेता ने कहा था कि वह आदमी उनकी जिंदगी में कैंसर की तरह हो गया था। उससे छुटकारा जरूरी था।
-
आमिर अली ने तलाक के बाद आरोप लगाया था कि उनकी एक्स वाइफ संजीदा उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती हैं।
-
जूही परमार ने भी सचिन श्रॉफ से तलाक के बाद सोशल मीडिया में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कई तरह के आरोप लगाए थे।