कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद होने के बाद पहली बार कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ नजर आए हैं। खबर है कि उनके नए शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, वह उनके नए शो का फर्स्ट लुक है। इस तस्वीर में दादी (अली असगर), गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (किकू शारदा), सुमोना, चंदन और शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति सीमोस दिख रहे हैं और सभी काले कपड़ों में हैं। जाने-माने राइटर भरत कुकरेती ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है, ‘किकू शारदा क्या आपको पता है कि किसके फोन में सबसे अच्छी तस्वीर आएगी? ये 2000 के सूट 2 लाख के लग रहे हैं।’ इस तस्वीर को किकू शारदा ने भी ट्वीट किया, जिसे कपिल शर्मा ने री-ट्वीट किया है। आगे की स्लाइड में पढ़ें, कपिल के नए शो के बारे में खास बातें -
कपिल शर्मा के साथ दादी (अली असगर), गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (किकू शारदा), सुमोना, चंदन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे नए शो का फर्स्ट लुक बताया जा रहा है।
-
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन चैनल ने कन्फर्म किया है कि कपिल शर्मा का शो मई 2016 में उनके चैनल पर प्रसारित होगा। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के सीईओ एनपी सिंह ने एक टीवी चैनल से कहा, 'आप थोड़े समय बाद कपिल को सोनी टीवी पर देखेंगे।'
-
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कपिल शर्मा के नए शो का नाम ‘Comedy Style’ हो सकता है। नए शो में कपिल शर्मा का अंदाज ऐसा होगा।
सोनी चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर रितेश मोदी ने कहा कि हम कपिल शो की शानदार लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। इसके बारे में जल्द घोषणा कर दी जाएगी। -
कपिल शर्मा के नए शो को 'फ्रेंड प्रोडक्शंस' और कपिल शर्मा का प्रोडक्शन हाउस K9 मिलकर बना सकते हैं।
पुराने शो में गरीब नजर आए कपिल शर्मा नए नए शो में हेलिकॉप्टर में घूमते नजर आएंगे। खुद कपिल शर्मा ने कहा कि यह उनका ही आइडिया था इस बार कुछ अलग करना है। नए शो की शूटिंग का एक वीडियो न्यूज चैनल्स पर दिखाई दे रहा है। इसमें पूरी टीम हेलिकॉप्टर में बैठने के लिए जा रही है, लेकिन उससे पहले नवजोत सिद्धू हेलिकॉप्टर ले उड़े। कपिल शर्मा ने बताया कि उनका तो लोगों को बेकवूफ बनाने का काम है। प्रोड्यूसर ने काफी खर्च कर दिया है और अब हम प्रेशर में आ गए हैं। कपिल ने कहा कि हम लोग अभी रईस जरूर लग रहे हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में अपनी औकात पर आ जाते हैं। -
-
मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कपिल के नए शो के पहले एपिसोड में शाहरुख खान फैन को प्रमोट करने आ सकते हैं।
