हाल ही कपिल के शो Comedy Nights से कपिल की पत्नी की भूमिका निभाने वाली सिमोन के बाहर जाने की खबर आ रही थी लेकिन वे तो अब भी शो में मौजूद हैं लेकिन इस शो के रिप्लेस शो Comedy Nights Live में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना ने छोड़ दिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिंगर मीका सिंह ने शो को Gudbye कहा था। -
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक वे सोनी पर आने वाले कपिल के शो को ज्वाइन कर सकती हैं, लेकिन एक शर्त पर। उन्होंने कहा कि अगर कपिल के शो में उन्हें अच्छा ऑफर मिलता तो वे जरूर इस शो में रिएंट्री कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि कपिल के साथ उनके काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है और उन्हें पोपुलरिटी भी इसी शो के जरिए मिली थी। इसलिए अगर कपिल उन्हें ऑफर करते हैं तो फिर से कमबैक कर सकती हैं। उन्होंने बाद में यह भी कहा कि मुझे आशा है कि कपिल मेरी बात को सुन रहे हों।
लिहाजा अब शो से पिंकी 'पिंकी बुआ' के किरदार में नजर आने वालीं उपासना सिंह ने शो को खुद छोड़ने का फैसला किया था। उपासना ने शो मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उपासना ने कहा कि वे पिछले 2 वीक से शो की शूटिंग भी नहीं की है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि वह 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' को छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जिसमें शो छोड़ने के बारे में पूरी डिटेल्स बयां करेंगी कि आखिर अब उन्होंने यह शो छोड़ने का फैसला क्यों लिया। फिलहाल उपासना ने यही बताया कि शो की शुरुआत में उनसे जो वादे किए गए थे, वो सभी पूरे नहीं हुए हैं। -
वहीं एक और एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के मुताबिक, उपासना सिंह ने शो छोड़ने के पीछे फीस का कारण बताया है। उनका कहना है कि अब उन्हें शो मेकर्स ने सिर्फ दो दिन की फीस दी है। लिहाजा यही वजह है कि वे अब नाराज हैं और शो छोड़ना चाहती हैं।
-
बता दें कि उपासना इन दिनों 'संतोषी मां' सीरियल में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 18 सालों से काम कर रही हैं, लेकिन इतना बुरा एक्सपीरिंयस उनका किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल और शो के साथ नहीं कभी नहीं रहा।
इतना ही नहीं उन्होंने Comedy Nights Live को Dead यानी मृत तक करार दिया। -
उपासना ने इस दौरान शो की क्रिएटिव टीम को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, मैं वहां की क्रिएटिव टीम से संतुष्ट नहीं थी। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं कॉमेडी कर रही हूं। उन्होंने ने इस बारे में डायरेक्टर को भी बताया। मैंने कहा कि यदि मैं खुद आपकी लाइन्स पर नहीं हंस पा रही हूं तो लोगों को कैसे हंसा पाउंगी।
उपासना का कहना है कि कृष्णा के शो मेकर्स को लगता था कि वे अब भी कपिल शर्मा की टीम का हिस्सा हैं। वे उन्हें एंटी कपिल चाहते थे। उन्होंने अपनी टीम में मुझे इसलिए रखा, क्योंकि मैं कपिल के शो की प्रोमिनेंट मेंबर थी। उन्होंने कहा कि जब कपिल के शो में शूट करते थे तो पहले कई बार रिहर्सल होती थी। मीटिंग के जरिए इनपुट्स निकाले जाते थे, लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' के बारे में तो बस क्या कहूं… -
गौरतलब है कि इस शो को पहले कपिल शर्मा होस्ट करते थे। चैनल से उनकी कुछ अनबन हुई, जिसके बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया। इसके बाद शो का होस्ट कृष्णा अभिषेक को बनाया गया। साथ ही शो का नाम 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' रख दिया गया। कपिल के जाने के बाद इस शो को कुछ खास TRP नहीं मिल रही है।
