-
Kapil Sharma: देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी बेटी के साथ पूरा समय बिता रहे हैं। कपिल शर्मा ने दुर्गा अष्टमी के दिन अपनी बेटी की पूजा भी की। कपिल ने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग कमेंट में कपिल की नन्हीं परी को आशीर्वाद दे रहे हैं।
-
कपिल शर्मा ने दुर्गा अष्टमी वाले दिन कन्या पूजन किया। इस खास मौके के लिए कपिल ने बेटी अमायरा को लाल औऱ पीले रंग के लहंगे में तैयार किया था।
-
इस लहंगे में अमायरा किसी परी जैसी लग रही हैं। उनकी मुस्कुराहट पर सोशल मीडिया लट्टू हो चुका है।
-
Kapil Sharma की बेटी अमायरा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/kapil-sharma-made-millions-people-laugh-not-comedy-also-king-earning-know-lifestyle-one-show-cast-earnings-per-episode/1366525/ “>करोड़ो लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा कॉमेडी ही नहीं कमाई में भी है किंग, जानिए कैसी है उनकी लाइफस्टाइल
-
कपिल शर्मा पिछले साल दिसंबर में पिता बने थे। कपिल ने बेटी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी।

अमायरा अब तीन महीने से ज्यादा की हो चुकी हैं। जब से कपिल पिता बने हैं तब से वह ज्यादातर समय बेटी के साथ ही बिताते हैं। -
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।