-
स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। कपिल और गिन्नी की शादी हिंदू रीति-रिवाज और सिख रिवाजों से शादी हुई। 12 दिसंबर को कपिल ने गिन्नी संग सात फेरे लेकर हिंदू रिवाजों से शादी की और 13 दिसंबर को सिख रिवाजों से। कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की। वहीं उनके फैंस और दोस्त भी तस्वीरें शेयर कर बधाई दे रहे हैं। (All Pics- Instagram)
-
कपिल ने सिख रिवाज वाली शादी गुरुद्वारे से की।
-
सिख रिवाज में कपिल ने व्हाइट कलर की शेरवानी और गिन्नी ने पिंक कलर का लहंगा पहना।
-
हिंदी रिवाजों वाली शादी के दौरान कपिल देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे। दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं। कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी। उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी। साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी।
-
तस्वीर में कपिल, गिन्नी से कुछ कह रहे हैं।