फिल्म 'अग्निपथ' में ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कनिका तिवारी अब बड़ी हो गई हैं। फिल्म 'अग्निपथ' में कनिका एक स्कूल गर्ल के रूप में नजर आई थीं, लेकिन अब वह काफी ग्लैमरस हो गई हैं। 'अग्निगपथ' से कनिका तिवारी ने 15 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब वह 22 साल की हो चुकी हैं। फिल्मों और टीवी की दुनिया से भले ही कनिका दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आगे की स्लाइड में जानिए ऋतिक की ऑन स्क्रीन बहन कनिका किस सेलिब्रिटी की हैं बेहद खास रिश्तेदार। (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं) कनिका टीवी स्टार दिव्यंका त्रिपाठी की कजिन हैं। कनिका को एक्ट्रेस बनने की प्रेरणा दिव्यंका से ही मिली। 'अग्निपथ' के बाद साल 2014 में कनिका की तेलुगु फिल्म 'ब्वॉय मीट्स गर्ल' आई। साल 2014 में ही कन्नड़ फिल्म 'रंगन' आई और साल 2015 में तमिल फिल्म 'अवि कुमार' में उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। कनिका का सपना है कि वह सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करें। उन्हें अगर ऐसा मौका मिलता है तो वह फिर से कमबैक करेंगी। -
कनिका का जन्म 9 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से ही की।
-
कनिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्हें अग्निपथ में रोल ऑफर किया गया, तब वे 10वीं बोर्ड की तैयारी कर रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगर उनकी प्रिंसिपल ने उन्हें फिल्म करने की परमिशन नहीं दी होती तो वो शायद ये फिल्म नहीं करतीं। लेकिन पेरेंट्स और स्कूल से परमिशन मिलने के बाद कनिका का सपना सच हुआ।
बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कनिका को उनके फेवरेट स्टार्स के साथ फिल्म मिले और एक बार फिर से वह अपने दर्शकों का दिल जीतें। -
हाल ही कनिका ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
-
शादी समारोह में कनिका।
