-
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' (Manikarnika Films) का उद्घाटन किया। कंगना रनौत ने अपना ये प्रोडक्शन हाउस मुंबई के पॉश एरिया पाली हिल में खोला है। कंगना ने बकायदा पूजा पाठ के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। इस आलीशान तीन मंजिला प्रोडक्शन हाउस की तस्वीरें कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
-
तस्वीरों में कंगना रनौत अपने भाई अक्षत के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही हैं।
-
मणिकर्णिका फिल्म्स के उद्घाटन को रंगोली चंदेल ने कंगना की बड़ी उपब्लि बताया है।
-
कंगना की तारीफ करते हुए उनकी बहन ने लिखा कि कंगना न शादियों में नाची न अवॉर्ड फंक्शन में और न ही चिंदी ब्रांड्स का प्रमोशन किया, वह मूवी माफियाओं से भिड़ गई और फिर भी आज उसके पास किसी भी एक्ट्रेस से ज्यादा प्रॉपर्टी है।
-
कंगना ने बताया कि इस प्रोडक्शन हाउस में उनके भाई अक्षत फाइनेंस और लीगल जिम्मेदारियां संभालेंगे जबकि कंगना के हाथ में डायरेक्शन और प्रोडक्शन का जिम्मा होगा।
-
कंगना का ये प्रोडक्शन हाउस तीन मंजिला इमारत का है। इंटीरियर्स शबनम गुप्ता ने डिजायन किए हैं।