-
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी या फिर किसी और मेडिकल ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। किसी ने अपने नाक की सर्जरी करवाई है तो किसी ने ऑपरेशन से अपने होठों को सुंदर बनवाया है। कुछ अभिनेत्रियों ने अट्रैक्टिव दिखने के लिए ब्रेस्ट इनहैंसमेंट सर्जरी भी करवाई है। आइए देखें किन-किन के नाम हैं इसमें शामिल (All Photos: Social Media):
-
बिपाशा बसु ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवा ली थी।
-
शिल्पा शेट्टी भी ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करा चुकी हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपनी नोज सर्जरी भी करवाई है। हालांकि उन्होंने कभी पब्लिक्ली ये बात कबूल नहीं की है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-ex-shilpa-shetty-after-married-to-raj-kundra-shilpa-shetty-faced-pain-of-miscarriage-many-times/1593519/">पहली संतान के बाद जब भी प्रेग्नेंट हुईं हर बार हुआ मिसकैरेज, बुरी तरह टूट गई थीं शिल्पा शेट्टी</a> )
-
साल 2005 में गैंगस्टर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं कंगना रनौत के बारे में कहा जाता है कि अपनी फिल्म रास्कल्स से पहले उन्होंने ब्रेस्ट एनलार्ज करवाए थे। रास्कल्स में उनका बिकिनी लुक काफी वायरल भी हुआ था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rekha-amitabh-jaya-bachchan-relationship-karishma-kapoor-sister-kareena-to-kangana-ranaut-and-priyanka-chopra-these-actresses-hates-each-other/1732537/">रेखा और जया बच्चन से करीना कपूर – कंगना रनौत तक, एक दूसरे से नफरत करती हैं ये 9 एक्ट्रेसेज</a> )
-
बिपाशा बसु की तरह सुष्मिता सेन ने भी बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवाई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sushmita-sen-relationship-when-akshay-kumar-actress-accuse-bjp-leader-for-misbehave/1726544/">25 साल छोटी सुष्मिता सेन ने लगाया था गलत ढंग से छूने का आरोप, जानिए मिथुन संग कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
आयशा टाकिया अपनी ब्रेस्ट सर्जरी के साथ ही लिप्स औऱ नोज की भी प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं।
-
ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी करवाने वालों मे मल्लिका शेरावत का नाम भी शामिल हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-rakhi-sawant-to-ayesha-takia-when-plastic-surgery-destroy-face-and-career-of-these-actresses/1509587/">जब प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दिया इन एक्ट्रेसेज का चेहरा, कुछ का तो करियर भी हो गया तबाह</a> )
