-
अभिनेत्री कंगना रनौत
-
मस्तमौला और कभी-कभी गंभीर मिजाज वाली कंगना शनिवार को एक इवेंट के दौरान अपने टोन्ड एब्स दिखाती नजर आईं। हालांकि उन्होंने ऐसा मस्ती के मूड में किया लेकिन इस दौरान उनके एब्स देख कर आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने बेशक ऐसे एब्स पाने के लिए जिम में बहुत मेहनत की होगी। (Source: Photo by APH Image)
-
कंगना एक काले सूट और व्हाइट लेस टॉप पहने नजर आईं। कंगना ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके पीठ पीठे क्या बोलते हैं। मेरी जिंदगी बस मेरे बारे में है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे पीठ पीछे क्या हो रहा है। मैं आगे देखना ज्यादा पसंद करती हूं। (Source: Photo by APH Image)
-
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और इस फिल्म के सीक्वल में शानदार अभिनय कर चुकीं कंगना जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आएंगी। (Source: Photo by APH Image)
-
कंगना रनौत। (Source: Photo by APH Image)
-
कंगना ने यहां पर बिना ऋतिक का नाम लिए उनके साथ हुए विवाद के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उस दरमयां उनके ऊपर बहुत दबाव था लेकिन उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं था। (Source: Photo by APH Image)
-
कंगना ने कहा- हाल में हुआ वाकया उस वाकए से काफी अलग था जिनका मैंने अतीत में सामना किया है। इस बार मेरे खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाई नहीं हो रही थी। बहुत सा मीडिया ड्रामा, धमकियां, कीचड़ उछाला जाना लेकिन मेरे खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं किया गया। मुझे कानूनी तौर पर इसका सामना नहीं करना था। कंगना ने बताया कि उनके शुरुआती जीवन में उन्होंने शारीरिक हिंसा का सामना किया जिसने उन्हें लड़ना सिखा दिया। लेकिन इस सब गंभीर बातों के बाद जब कंगना हल्के मूड में आईं तो उन्होंने ऑडियंस के साथ डांस भी किया। (Source: Photo by APH Image)
-
कंगना ने ऑडियंस में बैठे सभी लोगों का ध्यान उस वक्त पूरी तरह खींचा जब उन्होंने अपना टॉप ऊपर किया और अपनी टोन्ड एब दिखाने लगीं। (Source: Photo by APH Image)
-
अपनी अगली फिल्म 'रंगून' में कंगना बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। (Source: Photo by APH Image)
