-
क्वीन, तनु बेड्स मनु, तनु बेड्स मनु रिटर्न्स, गैंगस्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही दर्शकों के सामने एक चैलेजिंग किरदार के रूप में नजर आएंगी। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं क्वीन कंगना की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फिल्म में कंगना झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं। 2 अक्टूबर को कंगना की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें वह अंग्रेजों से मैदान में लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रही हैं। महज 2 दिन में अब तक इस टीजर को 16,749,790 लोग देख चुके हैं। लेकिन आपको बता दें कि कंगना ने इस फिल्म में अपना जी जान लगा दिया। उन्हें कई बार जख्मी भी होना पड़ा। (All Photos- YouTube 7 Indtagram screengrab)
-
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी की रानी की शूटिंग के दौरान कई बार जख्मी होना पड़ा।
-
क्वीन, तनु बेड्स मनु, तनु बेड्स मनु रिटर्न्स, गैंगस्टर जैसी सुपरहिट फिल्मों की एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही दर्शकों के सामने एक चैलेजिंग किरदार के रूप में नजर आएंगी। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं क्वीन कंगना की अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फिल्म में कंगना झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं। 2 अक्टूबर को कंगना की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें वह अंग्रेजों से मैदान में लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रही हैं। महज 2 दिन में अब तक इस टीजर को 16,749,790 लोग देख चुके हैं। लेकिन आपको बता दें कि कंगना ने इस फिल्म में अपना जी जान लगा दिया। उन्हें कई बार जख्मी भी होना पड़ा। (All Photos- YouTube 7 Indtagram screengrab)
-
फिल्म के टीजर से साफ तौर पर जाहिर होता है कि कंगना ने ऐसे मारधाड़ के सीन की शूटिंग के दौरान कितना दर्द सहा होगा।
-
इस फिल्म में कंगना को 16 टांके आए थे, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कंगना तलवारबाजी कर रही थीं, तभी उन्हें माथे पर चोट आ जाती है।
-
कंगना ने कई सीन्स में चोटों का दर्द सहा लेकिन वह रुकी नहीं। सीन के दौरान कंगना एक तेज तर्रार नहिला के किरदार में दिखीं। इस सीन को देखकर बाकई लगता है कि कंगना डायरेक्टर की बेहतर चॉअस हैं।
फिल्म के टीजर ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है। अब बस इंतजार है तो सिर्फ फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का। -
कंगना का काम शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी बेहद पसंद आया। उन्होंने टीजर देखने के बाद अपने सोशल अकाउंट पर लिखा कंगना का यह कंगना की यह भूमिका महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। Manikarnika Teaser में कंगना का लुक, एक्शन सब कुछ जबरदस्त लग रहे हैं। टीजर के आखिर में अमिताभ बच्चन बोलते हैं, "खूब लड़ी मर्दानी थी वो, झांसी वाली रानी थी वो। उनके टीजर पर फैंस भी यहा कमेंट कर रहे हैं।
इस फिल्म के एक्शन सीन्स का निर्देशन हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट निक पॉवेल कर रहे हैं। जो हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के कई सीन्स में जहां कंगना इमोशनल और बेहद खूबसूरत महारानी के रूप में दिख रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वह खून से लथपथ अंग्रेजों से लड़ते दिख रही हैं। फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है। -
कंगना जैसी फिल्मी पर्दे पर दिखाई देती हैं ठीक उसी तरह वह अपनी रियल लाइफ में भी हैं। लिहाजा यही वजह है कि कंगना उन्हीं चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हैं जिसमें उनकी भूमिका जमती हो।
-
कंगना बॉलीवुड की बेबाक और मजबूत अदाकारा हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। मौजूदा समय में कंगना बी-टाउन की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें 10 करोड़ की फिल्म में साइन कर सकते हैं।