-
Cannes 2019: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में इन दिनों भारतीय एक्ट्रेसेज का जलवा जारी है। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के अलावा तमाम टीवी एक्ट्रेसेज ने भी यहां पार्टिसिपेट किया है। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं क्वीन कंगना रनौत के बारे में। पिछले दिनों कंगना ने 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में अभिनय को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी और अब अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान कंगना रनौत ने अपने हुस्न का जलवा कुछ इस तरह बिखेरा कि लोगों ने उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस बोलना शुरू कर दिया। कान के दौरान कंगना पहले तो गोल्डन कलर की डिजाइनर साड़ी में रेड कार्पेट पर आईं और इसके बाद उन्होंने ब्लैक कलर के आउटफिट में अपना बोल्ड अंदाज पेश किया। कंगना की तस्वीरों को देख लोगों ने ऋतिक रोशन पर तंज करना शुरू कर दिया। आइए डालते हैं कान फिल्म फेस्टिवल में कंगना के बोल्ड और स्टनिंग अवतार पर एक नजर। (All Pics- Kangana Ranaut instaram)
कान 2019 के रेड कार्पेट पर कंगना ने अपनी पहली परफोर्मेंस Falguni Shane Peacock India के कलेक्शन की बेहतरीन कांजीवरम साड़ी पहनकर दीं। उसके साथ ही उन्होंने हाथों में डार्क पिंक कलर के ग्लव्स पहने। -
कंगना अपने देसी लुक में भी खूबवाही लूट रही हैं। तस्वीर में कंगना के फैंस उनकी खूबसूरती देख ऋतिक को आड़े हाथों लेकर कमेंट कर रहे हैं, ''ऋतिक तो जल जाएगा।''
-
कंगना का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। खासतौर से उनका हेयरस्टाइल।
-
कान की रेड कार्पेट पर सेकेंड परफोर्मेंस में कंगना NEDRET TACIROGLU कलेक्शन का कोट-पैंट पहनकर नजर आईं। इन आउटफिट्स में उनका कोट काफी डीप नेक वाला है, जिसमें वह काफी हॉट दिख रही हैं।
इस लुक के साथ उन्होंने स्मोकी आइज के साथ लाइट मेकअप किया। उसके अलावा ग्लोसी लिपिस्टिक के साथ जेल से अपना हेयरस्टाइल संवारा। -
कोट-पैंट में कंगना काफी हॉट लग रही हैं।
