-
kangana Ranaut Birthday: 23 मार्च को बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वालीं कंगना रनौत का जन्मदिन होता है। कंगना ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में देने के साथ ही तमाम अवार्ड्स भी अपने नाम किया है। आज कंगना रनौत जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया जब वह इतने तनाव में चली गई थीं कि उन्होंने नहाना भी छोड़ दिया था।
-
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया था कि इंडस्ट्री में आने के बाद वह बहुत परेशान रहती थीं और ट्रॉमा में भी रहीं। वह सोचती थीं कि बाकी लड़कियां उन पर हंसती क्यों हैं? उन्हें लगता था, क्या मैं गलत इंग्लिश बोलती हूं या मेरी आवाज अजीब है?
-
कंगना ने बताया था कि वह इतने अवसाद में पहुंच चुकी थीं कि उन्होंने नहाना ही छोड़ दिया था। कई दिनों तक वह ऐसे ही रहती थीं। वह काफी आलसी भी हो गई थीं।
-
कंगना ने बताया था कि उस दौर में उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था।
-
उस बुरे दौर से उभरने के लिए उन्होंने एलिमेंट, कंपोजिशन और एनर्जीस के बारे में पढ़ना शुरू किया। धीरे-धीरे वह सामान्य जिंदगी की तरफ बढ़ने लगीं।
-
उन्हें कुछ अच्छी फिल्में भी मिलने लग गईं। कंगना ने हाथ आए मौके को अच्छे से भुनाया और आज वहां पहुंच चुकी हैं जहां पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
-
कभी ऑटो, टेम्पो और लोकल ट्रेन से मुंबई को निहारने वाली कंगना रनौत शहर को अब बीएमडब्लू से देखती हैं।