-
Kangana Ranaut in cannes 2019: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, हुमा कुरैशी जैसी तमाम एक्ट्रेसेज ने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीता। वहीं बात अगर कंगना की करें तो हर बार की तरह इस बार भी कंगना का अंदाज-ए-बयां बाकी सबसे अलग नजर आया। कान में जहां एक ओर कंगना ने ब्लैक एंड व्हाइट के डीप वाले कोट और पैंट पहन अपना बोल्ड लुक दर्शाया तो वहीं दूसरी ओर कांजीवरम साड़ी में पहन वह रॉयल लुक भी नजर आईं। इस लुक में कंगना एक राजकुमारी की तरह दिखाई दीं। बता दें कि Queen फिल्म में काम करने के बाद कंगना को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल पर गौर किया जाएगा तो वह अपनी निजी जिंदगी में एक राजकुमारी की तरह ही रहती हैं। ज्यादातर इवेंट में साड़ी के लुक के साथ भारी भरकम ज्वैलरी पहन एक रॉयल प्रिसेंज के रूप में ही नजर आती हैं। अब कंगना कान से ढेर सारी यादें लेकर मुंबई वापस आ गई हैं। बहरहाल, यहां हम कान से आईं कंगना वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जो अब तक आपसे अनदेखी रह गई हैं। देखिए क्वीन का बोल्ड से लेकर ट्रेडिशनल अंदाज। (All Pics- Instagram/Express)
कान में कंगना के बोल्ड अंदाज पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कईयों को 'क्वीन' का यह लुक पसंद आया तो तमाम लोगों ने उनके लिए भद्दे कमेंट्स भी किए। -
कांजीवरम साड़ी पहन कंगना ने कान की पूरी महफिल लूट ली। उनका यह अंदाज वाकई काबिल-ए-तारीफ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
-
इसके बाद कंगना वन साइडेड स्लीव वाले व्हाइट कलर के डिजाइनर गाउन में खूब तारीफें बटोरीं।
-
बेबी पिंक कलर के गाउन में कंगना ने रेड कार्पेट पर अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस दीं।
-
french riviera की खूबसूरती के बीच कंगना के इस फोटोशूट ने भी फैंस का दिल जीता। इस दौरान कंगना ने स्लीवलैस पर्पल कलर का गाउन पहना। वह अपने ओरिजनल लुक में बेगद खूबसूरत दिखीं।
-
कान में अपनी परफोर्मेंस देने से पहले भी कंगना ने एक फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।
-
कान अटेंड करने के बाद कंगना भारत आने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।
-
रेड कार्पेट पर परफोर्मेंस देने से पहले कंगना का फोटोशूट।
