-
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पुरस्कार वितरित किए। इस बार के समारोह में हिन्दी फिल्मों और सितारों का जलवा रहा। अमिताभ बच्चन को 'पीकू' के लिए, जबकि कंगना रनौत को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। (Photo-PTI)
गुजरे जमाने के लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 78 साल के मनोज कुमार दादा साहब फाल्के पुरस्कार हासिल करने वाली 47वीं फिल्मी हस्ती हैं। यह सम्मान भारतीय सिनेमा क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये नकद और एक शॉल भेंट की गई। उन्हें 'पूरब और पश्चिम', 'उपकार' और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है। मनोज कुमार ने इस मौके पर राष्ट्रपति को साईं बाबा की क्रिस्टल की प्रतिमा भेंट की। (Photo-PTI) -
बच्चन विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन, पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंचे थे। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के तौर पर रजत कमल और 50,000 रुपये दिए गए। 73 साल के अभिनेता का यह चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है। उन्होंने 1990 में 'अग्निपथ', 2005 में 'ब्लैक' और 2009 में 'पा' के लिए यह पुरस्कार जीता था। (Photo-PTI)
-
बच्चन विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में अपने बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन, पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंचे थे। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के तौर पर रजत कमल और 50,000 रुपये दिए गए। 73 साल के अभिनेता का यह चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है। उन्होंने 1990 में 'अग्निपथ', 2005 में 'ब्लैक' और 2009 में 'पा' के लिए यह पुरस्कार जीता था। (Photo-PTI)
-
29 साल की कंगना का यह तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। इससे पहले वह 'फैशन' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पिछले साल 'क्वीन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्हें रजत कमल और 50,000 रुपये की नकद राशि दी गई। (Photo-PTI)
-
'बाहुबली' को इस साल के सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया और निर्देशक एसएस राजामौली तथा निर्माता शोबू यरलागदा एवं प्रसाद देवीनेनी ने स्वर्ण कमल, नकद पुरस्कार और एक प्रमाणपत्र ग्रहण किया। (DD News)
संजय लीला भंसाली ने 'बाजीराव मस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार ग्रहण किया। फिल्म को अलग-अलग श्रेणियों में पांच और पुरस्कार मिले। भंसाली ने कहा, 'यह बहुत ही खास है। यह सरकार की तरफ से मिली मान्यता है। आपकी तुलना देश के सर्वश्रेष्ठ से की जा रही है और यहां प्रतिभाशाली लोगों से भरी एक शानदार ज्यूरी है। यह बहुत मायने रखता है। यह मेरे लिए गर्व का पल है। यह मेरी 20 साल की कड़ी मेहनत का इनाम है।' सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के तौर पर उन्हें स्वर्ण कमल, 2.5 लाख रुपये और एक प्रमाणपत्र दिया गया। (DD News) -
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पहुंचे अभिषेक और ऐश्वर्या ( PTI)
-
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कंगना ने व्हाइट कलर का स्ट्रेपलेस गाउन पहना था। जो उन पर काफी जच रहा था।
-
कैमरा के सामने मजाकिया अंदाज में पोज देेतीं ऐश्वर्या राय। साथ मेें बैठे अभिशेख और जया बच्चन। (PTI)
-
Margarita with a Straw के लिए कल्कि कोचलिन इस अवॉर्ड से सम्मानित की गईं।
-
कंगना को अवॉर्ड देते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (DD NEWS)
-
फिल्म जोर लगाके हाइसा के सॉन्ग मोह मोह के धागे के लिए बेस्ड प्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। (Dd News)
-
फिल्म निर्देशक नीरज घाईवान को मसान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। (DD News)
-
बाजीराव मस्तानी में बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए अवॉर्ड से सम्नानित किए गए रेमो डिसूजा
-
Sister-in-law तन्वी को सपोर्ट करने पत्नी संग आए जावेद अख्तर (DD News)
-
फिल्म बाजीराव मस्तानी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेेस की शानदार भूमिका के लिए तन्वी आजमी को यह अवॉर्ड दिया गया। ( DD News)
-
तलवार के बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए विशाल भारद्वाज को यह अवॉर्ड मिला।
-
अवॉर्ड लेते अमिताभ बच्चन