-
कमल हासन उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें अपनी एक्टिंग के अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन, कोरियोग्राफर, सिंगर आदि के लिए भी जाना जाता है। फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियां बटोरती रहीं हैं। एक्टर को शादी में विश्वास नहीं है। दो बार उनकी शादी हुई जो कुछ सालों बाद खत्म हो गई। कुछ दिनों पहले ही वो अपनी 13 साल से लिव-इन पार्टनर रही गौतमी से अलग हुए हैं।
-
अपने करियर के शुरुआती दिनों में कमल को श्रीदिद्या से प्यार हो गया था, जो उम्र में उनसे बड़ी थी। दोनों ने कई मलयाली और तमिल फिल्मों में साथ में काम किया था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया।
-
श्रीविद्या के बाद कमल की जिंदगी में वाणी गणपति आईं। जो डांसर होने के साथ ही हासन की रिश्तेदार भी थीं। चूंकि कमल को कभी भी शादी में विश्वास नहीं था और वाणी लिव इन में नहीं रहना चाहती थी, इसी वजह से उन्होंने मजबूरन शादी की। यह शादी केवल दस सालों तक चली।
-
इसके बाद उनकी जिंदगी में सारिका आईं, जोकि एक गुजराती एक्ट्रेस थीं। कमल और सारिका बॉलीवुड में अपनी जगह तलाश रहे थे और उन्हें प्यार हो गया। एक्ट्रेस ने कभी उन्हें शादी के लिए नहीं कहा। इसी वजह से वो बिना शादी के दो बच्चों की मां बन गई। बाद में समाज से मिल रहे प्रेशर की वजह से दोनों ने शादी की। उसी दौरान कमल का एक्ट्रेस गौतमी के साथ भी नाजायज रिश्ता था। लेकिन गौतमी एक्टर की जिंदगी में दूसरी औरत नहीं बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने किसी और से शादी कर ली।
-
कमल का अपनी को-स्टार सिमरन बग्गा के साथ भी प्यार परवान चढ़ा। बग्गा हासन ने 22 साल छोटी थी इसी वजह से इसने खूब सुर्खियां बटोरी। कहा जाता है कि इसी वजह से कमल और सारिका अलग हुए। लेकिन बाद में सिमरन ने किसी और के साथ शादी कर ली।
-
इसके बाद कमल दोबारा अपनी साउथ इंडियन एक्ट्रेस रहीं गौतमी के पास वापस लौट आए। दोनों बिना शादी के 13 सालों से साथ रह रहे थे। लेकिन हाल ही में गौतमी और कमल का ब्रेकअप हो गया।