-
कल्कि कोचलिन जहां एक ओर अपनी अपगकमिंग फिल्म waiting के लिए सुर्खियों में छाई हुईं हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी लाइफ में नए मैन की एंट्री हुई है। जी हां, खबर आई है कि कल्कि की लाइफ में एक बार फिर से प्यार और रोमांस की तरावट आ गई है।
खबर मिली है कि इन दिनों कल्कि कोचलिन सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के खूखार आतंकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता जिम सारब को डेट कर रही हैं। एक इंग्लिश वेबसाइट की खबर के मुताबिक ये दोनों न सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, बल्कि एक ही छत के नीचे लिवइन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं। खबर मिली है कि इन दिनों कल्कि कोचलिन सोनम कपूर की फिल्म नीरजा के खूखार आतंकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता जिम सारब को डेट कर रही हैं। आपको ये भी बता दें कि ये दोनों कोंकमा सेन शर्मा निर्देशित मूवी Death in Gunj में साथ आने वाले हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा गुलशन देवरिया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। -
सूत्रों की मानें फिल्म death in gunj के सेट दोनों की मुलाकात हुई और फिर इनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला।
इसके बाद दोनों ने लिवइन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया। कल्कि ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर जिम के साथ एक फोटो भी अपलोड की है। गौरतलब है कि कल्कि कोचलिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप की तलाकशुदा हैं। इन दोनों की शादी ज्यादा समय नहीं टिक सकी। -
इसके बाद कल्कि का नाम फरहान अख्तर से जोड़ा जाने लगा।
कल्कि का नाम हंटर, रामलीला, हेटस्टोरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर गुलशन देवइया से भी जोड़ा गया। बता दें कि गुलशन पहले से ही एक्ट्रेस Kallirroi Tziafeta के साथ शादीशुदा हैं। कल्कि की लाइफ में जिम सारब तीसरे अभिनेता हैं जिनके साथ वे रिलेशनशिप में हैं। लिहाजा अब देखना ये होगा कल्कि के ये रिलेशनशिप आखिर कब तक टिकता है।