-

फिल्म फना में काजोल और आमिर खान के बेटे के रोल में नजर आए रिहान तो आपको याद होगा ही। फना का रिहान अब काफी बड़ा हो चुका है। रेहान का असली नाम अली हाजी है। अली हाजी ने फना के अलावा सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म तारा रम पम में भी दिखे थे। अली जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे। (pic source- instagram)
-
अली हाजी अब 16 साल के हो चुके हैं और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिए हैं। हाजी बचपन में जितने वो क्यूट लगते थे उतने ही अब स्मार्ट लगते हैं। (pic source- instagram)
अली ने गोविंदा और सलमान खान के साथ फिल्म पार्टनर में भी काम किया था। (pic source- instagram) अली हाजी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। उन्हें देखकर लगता है जल्द ही बॉलीवुड को एक नया हीरो मिलने वाला है।(pic source- instagram) अली ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्में की लेकिन उसके बाद पढ़ाई के लिए ब्रेक ले लिया। (pic source- instagram) -
अली हाजी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और दोनों को कई बार साथ देखा गया है। (pic source- instagram)
-
अली हाजी जल्द ही द फील्ड नाम की इंग्लिश फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो हॉलिवुड स्टार ब्रेंडेन फ्रेजर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में राधिका आप्टे और प्रेम चोपड़ा भी नजर आएंगे। (pic source- instagram)
अली इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिए हैं। (pic source- instagram)