-

हिंदी सिनेमा में 2 दशकों से ज्यादा समय से राज कर रहीं अभिनेत्री काजोल ने अपने करिअर के 25 साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही उन्होंने इस बारे में ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जानकारी दी और 25 साल पुरानी फोटो भी शेयर की। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए उनकी फिल्में देखने वाले सभी दर्शकों के प्रति आभार जताया। देखिए काजोल की कुछ रोचक तस्वीरें।
-
इस तस्वीर में काजोल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर उम्र का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।
-
25 साल पूरे होने पर काजोल अपनी एक सिंगल तस्वीर के अलावा ट्विटर पर एक और अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी मां अभिनेत्री तनुजा और पिता निर्देशक-निर्माता शोमू मुखर्जी के साथ दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, '25 साल पुराना समय… इतने समय तक इतना प्यार मिला… मैं खुशनसीब हूं…' राहुल रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म में तनुजा ने भी काम किया था और इसमें काजोल की मां का ही किरदार निभाया था।
-
काजोल एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो 42 साल की उम्र में भी फिल्में में बतौर लीड भूमिका निभाती हैं।
-
काजोल ने 1992 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बेखुदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कमल सरदाना मुख्य भूमिका में थे।
-
सिल्वर स्क्रीन पर काजोल की बेस्ट कैमेस्ट्री शाहरुख खान के साथ फबती है। किंग खान ने भी बीते माह 25 जून को फिल्म जगत में 25 साल पूरे किए हैं। हिंदी फिल्मों की सर्वाधिक लोकप्रिय जोड़ियों में शामिल काजोल-शाहरुख 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'माई नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्में में साथ काम कर चुके हैं।
-
काजोल ने अजय देवगन से शादी होने के बाद भी अपने फिल्मी करियर पर दाव नहीं लगाया। वे लगातार फिल्मों में सक्रीय रहीं।
-
दो बच्चों की मां होने के वाबजूद भी काजोल अब भी फिल्मों में एक युवा अभिनेत्री के तौर पर देखी जाती हैं।
-
उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
बता दें कि काजोल करीब 20 सालों बाद फिर से साउथ इंडियन फिल्म में नजर आने वाली हैं। काजोल एक्टर धनुष से काजोल फिल्म 'वीआईपी 2' में नजर आने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने 1997 में तमिल फिल्म 'Minsara Kanavu' में काम किया था। साउथ के सुपरस्टार धनुष और काजोल की यह फिल्म हिंदी में 'ललकार' के नाम से रिलीज होने वाली हैं। 'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर इसके तेलुगु ट्रेलर से काफी अलग है।