-
'देवों के देव महादेव' में भगवान शंकर की भूमिका निभाकर मोहित रैना ने छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रियता पाई। इस सीरियल में मोहित रैना के रोल को काफी सराहा गया। वहीं जब जैसे ही मोहित रैना ने 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें वह इंडियन आर्मी के जाबांज ऑफीसर की भूमिका में नजर आए। पहली फिल्म में ही उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया। अब मोहित ने वेब सीरीज में डेब्यू किया है। जी हां, यहां बात कर रहे हैं ZEE 5 की पर आ रही सीरीज काफिर के बारे में। वेब सीरीज में मोहित रैना के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी डेब्यू किया है। हाल ही में दिया मिर्जा अपने को-स्टार के साथ बाघा बॉर्डर पहुंची, जहां पर उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खींची गई लकीर को लेकर अपनी भावनाएं बयां की। दिया मिर्जा ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''इंसान लकीरें बनाते हैं, इंसानियत नहीं #Kaafir''..। आइए डालते हैं मोहित और दिया की पंजाब भ्रमण की तस्वीरों पर एक नजर और जानते हैं क्या आया उनकी पोस्ट पर यूजर्स का जवाब। (All Pics- Dia mirza Instagram)
-
दिया ने एक और तस्वीर शेयर कर लिखा, ''लकीरें इंसान बनाते हैं कुदरत नहीं''। इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग उनकी बात को सही मान रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करने पर तुले हैं। कुछ यूजर्स दिया के पोस्ट पर कमेंट कर लिख रहे हैं, ''पाकिस्तान बम बनाता है इंसानियत नहीं''।
-
दिया के कैप्शन को देख तमाम यूजर्स उनके जरिए पाकिस्तान पर गुस्सा निकाल रहे हैं, कोई लिख रहा है, ''बमबारी भी इंसान ही करता है, कुदरत नही! ज्यादा इंसानियत और दोस्ती का हाथ बढ़ाने कि जरुरत नहीं है, पाकिस्तान में इंसान नहीं सिर्फ शैतान रहते हैं, आप Actress लोग सिर्फ अपनी Acting पर ध्यान दें''!
दिया और मोहित बाघा बॉर्डर पर जाकर वहां तैनात जवानों से भी मिले और उनके साथ तस्वीरें भी लीं। -
इस दौरान मोहित ने आर्मी प्रिंट की टीशर्ट पहनी तो दिया बीएसएफ की कैप में नजर आईं।
बाघा बॉर्ड के अलावा दोनों स्टार अमृतसर के गोल्डन टेंपल भी पहुंची। जहां उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका। -
गुरुद्वारे में मोहित और दिया ने आम लोगों के बीच बैठकर लंगर का प्रसाद भी खाया।
-
'काफिर' का एक सीन।
-
दोनो स्टार पहली बार एक दूसरे के साथ अभिनय कर रहे हैं।