-
Jyotiraditya Scindia Wife Priyadarshini Raje : ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के शाही मराठा सिंधिया राजघराने के वंशज हैं। पिता माधवराव (Madhav Rao Scindia) के प्लेन क्रैश में निधन के बाद ज्योतिरादित्य ने राजनीति में कदम रखा था। ज्योतिरादित्य की शादी बड़ौदा राजघराने की राजकुमारी प्रियदर्शनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) से हुई है। आइए जानें ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे की पहली मुलाकात 1991 में हुई थी। उसके बाद 1994 में दोनों ने शादी कर ली। इस दंपत्ति के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या राजे सिंधिया है। (यह भी पढ़ें: सफल नहीं रही इन 5 महिला नेताओं की लव मैरिज, बच्चा होने के बाद पति संग हुआ तलाक )
-
संपत्ति की बात करें तो ज्योतिरादित्य के पास करीब पौने चार सौ करोड़ की संपत्ति है। ज्योतिरादित्य की कुल संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा उन्हें विरासत में मिला है। (यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम करीब 35 करोड़ की चल अचल संपत्ति है। 300 करोड़ से ज्यादा की जायदाद उन्हें विरासत में मिली है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के नाम महज 9 लाख रुपए की संपत्ति है। ज्योतिरादित्य ने 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी पत्नी ने अपनी मां आशा राजे गायकवाड़ से 50 हजार रुपए लोन के तौर पर लिये हैं। (यह भी पढ़ें: पिता से विरासत में मिले हैं ये शौक, जानिए खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं ज्योतिरादित्य )
-
प्रियदर्शनी राजे के नाम कोई भी जमीन या घर या किसी तरह की अचल संपत्ति नहीं है। उनके नाम पर ना तो कोई गाड़ी है और ना ही गहने। (यह भी पढ़ें: इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल )
-
हालांकि प्रयदर्शनी राजे सिंधिया के नाम से एक रिजॉर्ट है जिसके शेयर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी पास हैं। इस रिजॉर्ट का मालिकाना हक किसके नाम पर है इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
Photos: PTI And Social media
