-
Jyotiraditya Scindia Wife Priyadarshini Raje : ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के चर्चित नेताओं में शुमार हैं। उनके राजनीतिक करियर के साथ ही उनकी फैमिली लाइफ भी अकसर चर्चा में रहता है। नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) की सरकार में कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी का नाम प्रियदर्शनी राजे सिंधिया है। आइए जानें उनसे जुड़ी कुछ बातें:
-
ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी की शादी साल 1994 में पूरे राजशाही ठाठ-बाट से हुई थी। शादी के तीन साल पहले ही दोनों एक दूसरे से मिले थे। (यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार तोड़ इन नेताओं ने की लव मैरिज, कुछ का हुआ तलाक, जानिए किसके कितने बच्चे )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली नजर में ही बड़ौदा के गायकवाड़ राजपरिवार की राजकुमारी पर दिल हार बैठे थे। उन्होंने प्रियदर्शनी को देखते ही मन बना लिया था कि उनकी पत्नी तो यही बनेंगी।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिमी ग्रेवाल को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1991 में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी पहली मुलाकात प्रियदर्शनी से हुई थी। तब वह अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे और प्रियदर्शनी मुंबई से ग्रेजुएशन कर रही थीं।
-
ज्योतिरादित्य ने प्रियदर्शनी के लिए कहा था कि, ‘मैं पहले दिन से ही जानता था कि प्रियदर्शनी मेरे लिए ही बनी हैं, वही एक हैं जिससे मैं शादी करना चाहूंगा।’ ऐसा ही हुआ भी। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का अनन्या है। (यह भी पढ़ें: बेटी की मौत से टूट गए थे वरुण गांधी, PM मोदी ने किया था फोन, 2 साल बाद सच हुई थी उनकी बात )
-
महाआर्यमन ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। (यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र से पिता के लिए कर रहे चुनाव प्रचार, MBA ग्रेजुएट हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या अभी पढ़ाई कर रही हैं। (यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, फुटबॉलर भी बेहद अच्छी, ऐसा पति चाहती हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी )
