-
Jyotiraditya Scindia Aunt Yashodhara Raje: ग्वालियर राजघराने का सिंधिया परिवार हमेशा से चर्चा में रहा है। आजादी के बाद इस परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में चुके हैं। परिवार के लोग केंद्रीय मंत्री से मुख्यमंत्री तक बने। मौजूदा वक्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री हैं तो वहीं उनकी छोटी बुआ यशोधरा सिंधिया मध्य प्रदेश सरकार में मिनिस्टर हैं। आइए जानें यशोधरा राजे सिंधिया के पास है कितनी संपत्ति:
यशोधरा राजे सिंधिया 5 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने ग्वालियर से ही इंटर तक की पढ़ाई की है। यशोधरा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चर्चा में था। (यह भी पढ़ें: पिता से विरासत में मिले हैं ये शौक, जानिए खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं ज्योतिरादित्य ) -
यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश के शिवपुरी से विधायक हैं और शिवराज सरकार में कौशल विकास व रोजगार मंत्री हैं।
-
2018 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ ने बताया था कि उनके पास करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
बात ज्वेलरी की करें तो यशोधरा ने बताया था कि उनके पास 2.78 करोड़ रुपए के आभूषण हैं। गाड़ियों के नाम पर उनके पास जीप और मर्सिडीज है। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य के पास करीब 400 करोड़ की संपत्ति, पत्नी ने लिये हैं मां से 50 हजार रुपए उधार )
-
अचल संपत्ति में यशोधरा के पास देहरादून में करीब 90 लाख रुपए की जमीन है। यशोधरा राजे सिंधिया ने किसी बैंक से या फिर कहीं और से कोई लोन नहीं लिया है। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
बता दें कि यशोधरा राजे के तीन बच्चे हैं। दोनों बेटों के नाम अक्षय औऱ अभिषेक हैं तो वहीं बेटी का नाम त्रिशाला है। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
Photos: Social media