-
Jyotiraditya Scindia Vs Vasundhara Raje Scindia: ग्वालियर राजपरिवार के कई सदस्य राजनीति में रह चुके हैं। इनमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) से ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम शामिल हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया (Madhav Rao Scindia) और बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया भी राजनीति में बड़े पदों पर रहे हैं। मौजूदा समय में वसुंधरा और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ही पार्टी में हैं। आइए जानें दोनों के पास कितनी संपत्ति है।
-
वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने खुद के लिए अविवाहित रहना ही चुना है। (यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की 11 महिला मंत्रियों में 3 कुंवारी 1 निसंतान, जानिए बाकी 7 में किसके कितने बच्चे )
-
संपत्ति की बात करें तो 2018 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में वसुंधरा राजे सिंधिया ने बताया था कि उनके पास करीब 4.5 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। ( सोनिया गांधी की 15 साल में 12 गुना बढ़ गई संपत्ति, जानें क्या है कांग्रेस अंध्यक्ष की कमाई का जरिया )
वसुंधरा राजे के पास अचल संपत्ति के नाम पर जयपुर में एक घर है जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए है। वसुंधरा के पास कोई कार भी नहीं है। (यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल यादव को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश यादव को भी है चिढ़ ) -
वसुंधरा राजे सिंधिया के भतीजे ज्योतिरादित्य के पास उनसे कई गुना ज्यादा संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, फुटबॉलर भी बेहद अच्छी, ऐसा पति चाहती हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी )
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी संपत्ति करीब 375 करोड़ रुपए बताई थी। (यह भी पढ़ें: BJP MP सनी देओल संग पर्दे पर किया रोमांस, इन एक्ट्रेसेज में कुछ का हुआ तलाक तो कोई रह गया कुंवारा ) -
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति में 297 करोड़ रुपए की पुश्तैनी संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र से पिता के लिए कर रहे चुनाव प्रचार, MBA ग्रेजुएट हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे )
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास तीन आलीशान कारें हैं। उनकी पत्नी प्रियदर्शनी के नाम पर कोई कार नहीं है। (यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के नाम पर कोई अचल संपत्ति भी नहीं है। ना तो कोई घर ना कोई जमीन। (यह भी पढ़ें: पिता से विरासत में मिले हैं ये शौक, जानिए खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं ज्योतिरादित्य )
