-
भारतीय राजनीति में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) जैसे तमाम बड़े नेताओं ने अपने पिता का प्रोफेशन चुना और पॉलिटिक्स में एंट्री मार ली। कई नेता ऐसे भी हैं जिनके बच्चों ने शिक्षा भी वही चुनी जो उनके पिता की थी। इनमें से कुछ राजनीति में आ गए तो कुछ राजनीति से बाहर हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद नामों पर एक नजर:
-
लालू प्रसाद यादव के 9 बच्चे हैं। 7 बेटियां और दो बेटे। लालू एलएलबी ग्रेजुएट हैं। उनकी दो बेटियां अनुष्का और चंदा ने भी वकालत की ही पढ़ाई की है। दोनों राजनीति से दूर हैं। (यह भी पढ़ें- बीटेक छोड़ LIC एजेंट बन गई थीं लालू की बेटी, करोड़ों की हैं मालकिन)
-
कभी लालू प्रसाद के जिगरी दोस्त रहे नीतीश कुमार इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई की है। निशांत फिलहाल राजनीति में नहीं हैं।
-
सुषमा स्वराज बीजेपी और देश की बड़ी नेता थींं। सुषमा स्वराज ने वकालत की पढ़ाई की थी। अपनी मां के रास्ते पर चलते हुए बांसुरी स्वराज ने भी वकालत की। फिलहाल वह लॉ प्रैक्टिस करती हैं।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमेरिका से एमबीए किया है। ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी यूएस से एमबीए ग्रेजुएट हैं। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन ने भी पिता की ही तरह वकालत की पढ़ाई की है।
-
दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रह चुके थे। उन्होंने बीकॉम किया था। अब उनकी राजनीतिक विरासत उनकी बेटी पंकजा मुंडे संभाल रही हैं। पंकजा ने भी बीकॉम किया है। बीकॉम के बाद पंकजा ने एमबीए भी किया।
-
कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेता और केंद्र में मंत्री रहे हैं। उनके बड़े बेटे अखिल ने भी उन्हीं की तरह वकालत की पढ़ाई की और लॉ प्रैक्टिस भी करते हैं। (यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया से अखिलेश यादव तक, आपस में समधी हैं ये 10 राजनेता )
