-
भारतीय राजनीति में कई ऐसे चर्चित चेहरे हैं जो ना सिर्फ एक कद्दावर राजनेता हैं बल्कि आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। इनमें ,से कई नेता एक दूसरे के समधी लगते हैं। ऐसे लोगों में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)से मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)के पिता माधवराव (Madhavrao Scindia) से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) तक के नाम शामिल हैं। आइए जानें कौन किसका समधी है:
-
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला आपस में समधी थे। राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट की शादी फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा से हुई है। (यह भी पढ़ें: किसी को तलाकशुदा तो किसी को जाति-धर्म से बाहर हुआ प्यार, इन 5 नेताओं को शादी के लिए करना पड़ा था संघर्ष )
-
लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी अनुष्का की शादी हरियाणा सरकार में कांग्रेस के मंत्री रहे अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव से की है। अजय सिंह और लालू समधी हैं। (यह भी पढ़ें: पत्नी से भी कम पढ़े लिखे हैं उनके चिरंजीवी, जानिए कौन हैं लालू के ये दामाद )
मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल ने अपने बेटे की शादी संजय सिंह की बेटी राजलक्ष्मी से की है। शिवपाल के समधी संजय सिंह 80 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबियों में से एक थे। वह साल 1984 से 1992 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे। हालांकि, राजीव गांधी की हत्या के बाद से संजय सिंह ने राजनीति अलविदा कह दिया और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र से जुड़ गए। (यह भी पढ़ें: पौने दो करोड़ के बंगले में रहते हैं शिवपाल के बेटे, राजघराने में हुई है डिंपल यादव के देवर की शादी ) माधवराव सिंधिया ने अपनी बेटी चित्रांगदा सिंह की शादी कांग्रेस के बड़े नेता कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य से की थी। ज्योतिरादित्य के पिता कर्ण सिंह के समधी थे। (यह भी पढ़ें: राजघराने में हुई है ज्योतिरादित्य सिंधिया की इकलौती बहन की शादी, जानिए क्या करते हैं बहनोई ) -
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहनोई विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के समधी हैं। उन्होंने अपनी बेटी मृगांका की शादी अमरिंदर सिंह के पोते निर्वाण सिंह से की है। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और लालू प्रसाद भी आपस में समदी लगते हैं। लालू ने अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप से की है। (यह भी पढ़ें: बीटेक छोड़ LIC एजेंट बन गई थीं लालू की बेटी, करोड़ों की मालकिन हैं राजलक्ष्मी यादव की ये बहन )
