-
Jyotiraditya Scindia Son: ज्योतिरादित्य सिंधिया देश के नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले ज्योतिरादित्य ने साल 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया। ज्योतिरादित्य के दो बच्चे हैं। एक बेटे और एक बेटी। आइए जानें ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे से जुड़ी कुछ बातें:
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 1994 में बड़ौदा के राजपरिवार की प्रियदर्शिनी राजे से शादी की थी। प्रियदर्शिनी का गायकवाड़ परिवार भी देश राजनीति से जुड़ा रहा।(यह भी पढ़ें: ‘ये तो मेरे लिए बनी हैं, इसी से करूंगा शादी’, जब पहली नजर में ही प्रियदर्शिनी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शिनी के बेटे का नाम सिंधिया महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) है। ग्वालियर राजघराने की चौथी पीढ़ी के महाआर्यमन 25 साल के हैं और राजनीति के गुर सीख रहे हैं। (यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर से अश्विनी चौबे तक: इन BJP सांसदों पर क्रिमिनल केस की भरमार, जानिए किसके हैं कितने बच्चे )
-
महाआर्यमन अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करते भी देखे गए हैं। वह 13 साल की उम्र से ज्योतिरादित्य के लिए लोगों से जनसंपर्क करते रहे हैं। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों से दिल लगा बैठीं ये 5 मुस्लिम एक्ट्रेसेज, कुछ ने की शादी तो कुछ का प्यार रह गया अधूरा )
-
पढ़ाई की बात करें तो महाआर्यमन अपने पिता ज्योतिरादित्य की ही तरह दून स्कूल से पढ़े हैं। दून से पढ़ने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए। (यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार तोड़ इन नेताओं ने की लव मैरिज, कुछ का हुआ तलाक, जानिए किसके कितने बच्चे )
-
महाआर्यमन ने अमेरिका के शिकागो की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है। येल से लौटने के बाद वह अपने परिवार की तरह ही राजनीति में सक्रिय होते दिख रहे हैं। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
अपनी मां और बहन के साथ महाआर्यमन। (यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, फुटबॉलर भी बेहद अच्छी, ऐसा पति चाहती हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी )