-

पुराने कांग्रेसी और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुके हैं। ज्योतिरादित्य पिछले 18 सालों से कांग्रेस के साथ थे। वह यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। ज्योतिरादित्य के कांग्रेस से इस्तीफे पर उनके बेटे महाआर्यमन (Mahanaryaman) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें अपने पिता के फैसले पर गर्व है। ज्योतिरादित्य की एक बेटी भी हैं। बेटी का नाम अनन्या राजे सिंधिया (Ananya Raje Scindia) है।
-
ग्वालियर के शाही घराने की प्रिंसेज 17 वर्षीय अनन्या दिल्ली ब्रिटिश स्कूल में पढ़ रही हैं।
-
लाइमलाइट से दूर रहने वालीं अनन्या राजे पिछले साल तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें पेरिस के le Bal इवेंट में बुलाया गया था।
-
le Bal इवेंट पिछले 25 साल से आयोजित होता आ रहा है जहां लोग खास इस मौके के लिए डिजाइन किए कपड़े पहन कर आते हैं।
-
इस इवेंट में मौजूद तमाम लोगों के बीच अनन्या राजे इकलौती ऐसी थीं जिन्होंने फैशन डिजायनर के नाम के साथ जी लगाकर संबोधित किया था।
-
इस इवेंट में उनके डांस पार्टनर बने थे उनके भाई माहाआर्यमन।
-
अनन्या पिछले ही साल दशहरे की पूजा में मां प्रियदर्शिनी के साथ भी दिखी थीं।
अनन्या को घुड़सवारी का काफी शौक है। परिवार के लोग भी चाहते हैं कि वह अपने अंदर इस शौक को जिंदा रखें। -
अनन्या जब 8 साल की थीं तब से ही घुड़सवारी सीख रही हैं। अब वह इसमें काफी पारंगत हो चुकी हैं।
-
अनन्या के पास उनका अपना निजी घोड़ा है। इस घोड़े का नाम गिगी है।