-
Jyotiraditya Scindia Bunglow: ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। 2019 में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य ने 2020 में बीजेपी (BJP)जॉइन कर ली थी। बीजेपी में शामिल होने के करीब साल भर बाद उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली। मंत्री बनने के बाद उन्हें वही बंगला एलॉट हो सकता है जिसमें से उनके पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की अंतिम यात्रा निकली थी।
-
ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ऐसी चर्चा है कि 27, सफदरजंग रोड वाला बंगला मिल सकता है। फिलहाल इस बंगले में पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक रह रहे हैं। (यह भी पढ़ें: पिता से विरासत में मिले हैं ये शौक, जानिए खाली समय में क्या करना पसंद करते हैं ज्योतिरादित्य )
-
-
1980 से 2001 तक माधवराव सिंधिया उसी घर में रहे। 2001 में जब प्लेन क्रैश में उनका निधन हुआ तो उनकी अंतिम यात्रा इसी बंगले से निकली थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ये बंगला भावनात्मक रूप से काफी करीब है। (यह भी पढ़ें: दोनों बुआ की कुल संपत्ति से करीब 25 गुना ज्यादा है ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रॉपर्टी, जानिए किस पर कितना है कर्ज )
-
माधवराव के निधन के बाद भी यह बंगला उनके परिवार के पास ही रहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 तक इस बंगले में रहे। गुना लोकसभा सीट हारने के बाद उन्हें ये बंगला खाली करना पड़ा था। (यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य के पास करीब 400 करोड़ की संपत्ति, पत्नी ने लिये हैं मां से 50 हजार रुपए उधार )
-
7 कमरों और एक सर्वेंट क्वार्टर वाले इस टाइप- VIII वाला बंगला मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र हुआ करता था। यहीं पर माधवराव अपना राजनीतिक दरबार लगाया करते थे। (यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
पिता के बाद ज्योतिरादित्य ने इस बंगले का महत्व अपने गृह राज्य की राजनीति में बरकरार रखा। (यह भी पढ़ें: पत्नी के नाम ना घर ना गाड़ी, अरबों के मालिक हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानिए बुआ वसुंधरा राजे से हैं कितने अमीर )
-
Photos: PTI And Indian Express
