-
Divorcee Female Politicians: शादी करना या ना करना किसी भी इंसान को बेहद निजी फैसला होता है। देश में कई चर्चित हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने शादी नहीं की है। बात राजनेताओं की करें तो इसमें भी तमाम चेहरे अविवाहित हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन फिर तलाक लेकर अलग हो गए। इनमें से कुछ महिला नेता ऐसी भी हैं जिन्होंने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की।
-
बीजेपी की सीनियर नेता और राजस्थान की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे की शादी धौलपुर राजपरिवार के हेमंत सिंह से हुई थी। इस शादी के करीब साल भर बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद वसुंधरा राजे ने दोबारा कभी शादी नहीं की।
-
वसुंधरा राजे की तरह उनकी बहन और मध्य प्रदेश सरकार में बीजेपी की मंत्री यशोधरा राजे ने डॉक्टर सिद्धार्थ भंसाली से शादी रचाई थी। साल 1993 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। तलाक के बाद से यशोधरा राजे राजनीति में हैं। उन्होंने दोबारा शादी नहीं की।
-
राजपरिवार की एक और सदस्य दिया कुमारी राजनीति में हैं। जयपुर राजघराने की प्रिंसेस दिया कुमारी बीजेपी की विधायक हैं। दिया कुमार का साल 2018 में नरेंद्र सिंह से तलाक हो गया था जिसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की थी।
-
इस फेहरिस्त में एक नाम नुसरत जहां का भी है. नुसरत जहां ने निखिल जैन से अलग होने के बाद दोबारा शादी नहीं की है।
-
देश की चर्चित नेता और समता पार्टी की अध्यक्ष रह चुकीं जया जेटली ने अशोक जेटली से तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की।
-
लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहीं बीजेपी नेता जया प्रदा मे भी श्रीकांत नाहटा से अलग होने के बाद किसी से शादी नहीं की।
-
अलका लांबा कांग्रेस की नेता हैं। पति लोकेश कपूर से तलाक के बाद अलका ने शादी नहीं की है।